गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने आज तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत चैताडीह स्तिथ मातृत्व शिशु कल्याण केंद्र में बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाकर की। इस दौरान डीसी ने अभियान में लगे स्वास्थ्यकर्मियों और आंगनबाड़ी सेविकाओं से शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने को कहा। अभिभावकों से भी अपने 5 साल से कम आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने की अपील की।
इस दौरान सिविल सर्जन एसपी मिश्रा ने कहा कि पूरे गिरिडीह जिले में 5 वर्ष से कम आयु वर्ग के कुल 4,91,250 बच्चों को पोलियो की खुराक दी जानी है। 2535 बूथ बनाए गए हैं। अभियान के पहले दिन 15 सितंबर को बूथों पर बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी वहीं 16-17 सितंबर को स्वास्थ्यकर्मी और आंगनबाड़ी सेविकाएं घर-घर जाकर पोलियो की खुराक देंगी।