Site icon GIRIDIH UPDATES

मध्य विद्यालय पोबी में विद्यार्थियों के बीच दो सेट पोशाक का वितरण जारी

Share This News

जमुआ प्रखण्ड के मध्य विद्यालय पोबी में वर्ग 1 से 8 तक मे अध्ययनरत विद्यार्थियों के बीच वितीय वर्ष 2019 – 20 का दो सेट पोषाक, एक सेट जूता मौजा,एक पीस स्वेटर का वितरण कोविड 19 के नियमों का अनुपालन करते हुए बुधवार को प्रारम्भ किया गया है जो जारी है। प्रभारी प्रधानाध्यापक सत्येन्द्र कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि विद्यालय में वर्ग 1 से 8 तक कुल 314 विद्यार्थी नामांकित/अध्यनरत है उनके बीच कोविड 19 के नियमों का अनुपालन करते हुए वर्ग वाइज वितरण कार्य जारी है। मुखिया नकुल कुमार पासवान, आजसू नेता शंकर यादव , युवा समाजसेवी योगेश कुमार पाण्डेय ने अभिभावकों को जागरूक करते हुए कहा है विद्यार्थी देश के धरोहर होते हैं।

कोरोना के कारण विद्यालय में पढ़ाई बंद है जिसका प्रभाव बच्चों पर पड़ा है परंतु अभिभावकों द्वारा घर पर ही शैक्षणिक मार्गदर्शन देकर भरपाई करने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। स्वच्छता के सात आयामों का धरातलीय अनुपालन से कोरोना संक्रमण का प्रसार को रोका जाना संभव है। सामुदायिक सहभागिता से ही शिक्षा का सर्वब्यापिकरण शत प्रतिशत सुनिश्चित होगा। ठंड के मौसम में पोशाक, जूता, स्वेटर मिलने पर विद्यार्थियों में काफी प्रसन्नता देखा गया। उक्त अवसर पर पारा शिक्षिका सरिता कुमारी ,वार्ड सदस्य अनिल कुमार गोस्वामी सहित विद्यार्थी,अभिभावक मौजूद थे। जमुआ अंचल 1 व अंचल 2 के अंतर्गत सभी विद्यालयों में मुखिया,वार्ड सदस्य,विद्यालय प्रबंधन समिति की निगरानी में पोशाक वितरण कार्य जारी है।

Exit mobile version