Site icon GIRIDIH UPDATES

अपनी मांगों को लेकर पोषण सखियों ने सदर विधायक के आवास के समक्ष किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन, कहा सरकार जल्द लागू करें हमारी मांगे:-

Share This News
झारखंड राज्य अतिरिक्त आंगनबाड़ी सेविका सह पोषण सखी कर्मचारी संघ के बैनर तले पोषण सखियों का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन सदर विधायक सुदिब्य कुमार सोनू के आवास के समक्ष किया गया। चुनाव के पहले सरकार द्वारा किए गए वादों को पूरा नहीं किए जाने के विरोध में यह धरना प्रदर्शन किया गया। संघ के जिलाध्यक्ष सैबुन निशा ने बताया कि हेमंत सरकार चुनाव के पहले वादे किए थे कि हमारी सरकार बनने के 1 वर्ष के अंदर सभी पोषण सखियों की मांगों को पूरा किया जाएगा।
लेकिन सरकार के कार्यकाल का 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक ना ही हम लोगों को मानदेय में बढ़ोतरी की गई है न ही बीमा लागू हुआ है। इसके अलावा अभी तक ड्रेस कोड भी लागू नहीं किया गया है। यही सब मांग को लेकर आज हम लोगों के द्वारा आक्रोश धरना प्रदर्शन किया गया। बताया गया कि हमलोग को यह उम्मीद है कि इस आंदोलन के बाद सरकार हम लोगों की मांगों को विधानसभा में रखेंगे और किए गए वादों को पूरा करेंगे।
सरकार इन सब बातों पर यदि पहल नहीं करती है तो सभी आंगनबाड़ी सेविका और पोषण सखी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। मौके पर जिला कोषाध्यक्ष निभा कुमारी, जिला सचिव देवंती कुमारी टुडू रीता देवी, बसंती कुमारी, सीता कुमारी, रीना कुमारी, सोनी कुमारी, सीमा देवी, अंजुम प्रवीण, रेखा मरांडी, चांदनी मरांडी, रोशन परवीन आदि सैकड़ों संख्या में पोषण सखी उपस्थित थी।
Exit mobile version