गिरिडीह। शहर के बोडो रोड में सोमवार को पॉवरट्रैक ट्रैक्टर शो रूम का विधिवत उद्घाटन किया गया। जय मशीनरी स्टोर के नाम के इस ट्रैक्टर शो रूम के उद्घाटन अवसर पर शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
शो रूम का उद्घाटन श्री मति आशा जालान के द्वारा किया गया। जबकि मौके पर शो रूम के प्रोपराइटर विवेक जालान, प्रदीप अग्रवाल, शंभू जालान, पीयूष जालान, पावर ट्रैक कंपनी के झारखंड हेड दीपक सिंह फौजदार, एडीएम अभिषेक मिश्रा, रिटेल हेड विश्वजीत कुमार, सर्विस इंजिनियर चुनचुन चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
कंपनी के असिस्टेंट बिजनेस मैनेजर अभिषेक मिश्रा ने बताया कि गिरिडीह में पावर ट्रैक कंपनी का शो रूम उद्घाटन किया गया है। कंपनी 15 एच पी से 60 एचपी का ट्रैक्टर झारखंड राज्य में कस्टमर के लिए प्रोवाइड किया जाता है। मौके पर कई ग्रहको को नए ट्रैक्टर की डिलेवरी उपहार के साथ दी गयी