गिरिडीह झारखण्ड

सार्वजनिक काली पूजा समिति द्वारा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन

Share This News

नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 11 सिहोडीह में सार्वजनिक काली मंदिर पूजा समिति द्वारा मां काली मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन सिहोडीह आम बागान के समीप किया जा रहा हे।तीन दिनों तक चलने वाले प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के पहले दिन भव्य कलश यात्रा सार्वजनिक मां काली मंदिर से निकाली गई जो की सिहोडीह मेन रोड होते हुए आदर्शनगर छठ घाट पहुंच कर उसरी नदी से विधि विधान के साथ कलश में जल भर कर वापस पूजा स्थल पहुंची। भव्य कलश यात्रा में 101 महिला व युवतियों ने सर पर कलश लेकर मां काली का जयकारे लगाते हुए, गाजे बाजे के साथ सिहोडीह क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान वाराणसी से पहुंचे पंडितों द्वारा पूजन किया गया।

यहां पंडितों द्वारा विधि विधान के साथ कलश को स्थापित किया गया। जिसके बाद वेदी पूजा कर मां काली की पूजा की गई। समिति के अध्यक्ष मनदीप शर्मा ने बताया कि पहले से स्थापित मां काली की प्रतिमा खंडित हो गई थी। जिसके बाद एक बार फिर से मां काली की प्रतिमा बाहर से मंगवाई गई है। ओर शुभ मूहर्त देखकर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 3 दिनों तक पूजा-पाठ किया जा रहा हे।पूजा को सफल बनाने में अध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष सुरेंद्र साह, कोषाध्यक्ष राजेश राम, संयोजक संदीप कुमार शर्मा, राजेश राम, वार्ड पार्षद अशोक राम, पूर्व मुखिया संदीप शर्मा,केदार वर्मा, चुनमुन राम, रामा यादव, सोनू राम, , सुशील शर्मा सहित कई लोग लगे हे।