गिरिडीह झारखण्ड

डंडीडीह विद्युत कार्यालय के समक्ष विभिन्न सवालों को लेकर माले ने किया प्रदर्शन

Share This News

गिरिडीह में बिजली विभाग से जुड़े कई समस्याओं को लेकर आज भाकपा माले ने डांडीडीह स्थित विद्युत अधीक्षण अभियंता कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। कार्यक्रम की अगुवाई पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य राजेश यादव, गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा, एपवा नेत्री प्रीति भास्कर, निशांत भास्कर, मोहम्मद सलमान, कमरुद्दीन अंसारी आदि कर रहे थे।

इस दौरान अपने संबोधन में पार्टी नेता राजेश यादव ने कहा कि गांडेय के जबरदाहा गांव के बरमसिया टोला में ट्रांसफार्मर जलने के कारण 4 साल से बिजली नहीं है। इसी तरह इसी तरह बरमसिया-1 पंचायत के चरघरा में ट्रांसफार्मर खराब होने से कई माह से लोग परेशान हैं। कहा कि, 2018 तथा 2019 में बिजली की तार के चपेट में आकर नैयासिन्घा (गांडेय), सोनबाद (बेंगाबाद) तथा चपरडीहा (गिरिडीह) आदि गांवों में कई मवेशियों की मौत हुई थी, जिसके मुआवजा के लिए आवेदन विभाग में लंबित है। लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी मवेशी मालिकों को मुआवजा मिलना तो दूर, उनके कागजात तक विभाग से गायब बताए जा रहे हैं। उन्होंने तत्काल उक्त समस्याओं के निदान की मांग की।

वहीं, माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि, ग्रामीण तथा शहरी इलाके में कई गांव/मोहल्लों में बिजली के तार जर्जर हो चुके हैं। कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है, लेकिन विभाग इसका संज्ञान नहीं ले रहा है। हम इसे यूं ही छोड़ने वाले नहीं। जनता की शिकायतों पर बिजली की व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई तो हम आंदोलन करने को बाध्य होंगे। श्री सिन्हा ने लोगों से बिजली विभाग की समस्याओं के खिलाफ एकजुट होने की भी अपील की।

माले नेत्री प्रीति भास्कर ने कहा कि, बिजली एक इमरजेंसी सेवा है, लेकिन उनके पदाधिकारी जरूरत पड़ने पर फोन भी नहीं उठाते हैं। यह बहुत गंभीर विषय तथा जनता के साथ खिलवाड़ करने जैसा है। माले से बर्दाश्त नहीं कर सकती, हम आंदोलन को तैयार हैं।

कुछ देर प्रदर्शन तथा धरना के उपरांत अधीक्षण अभियंता ने फोन पर माले नेताओं से बात कर उनकी समस्याओं को विस्तार से सुना तथा उनके आदेश पर वहां मौजूद साउथ डिविजन के कार्यपालक अभियंता ने बिजली की समस्याओं से संबंधित आवेदन रिसीव करते हुए आश्वासन दिया कि दिसंबर माह के भीतर आवेदन में दिए गए बिंदुओं पर निश्चित रूप से कार्रवाई कर समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा।

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सनातन साव, मो0 फिरोज, राकेश सिंह, अर्जुन सिंह, मो0 सैलाब, मो0 सलाउद्दीन, फूलचंद, रंजीत रवानी, नमिता वर्मा, रेखा देवी, गुड़िया देवी, बाबी देवी, इदरीस अंसारी, हनीफ अंसारी, मुस्लिम मियां, कारू अंसारी, फिरोज अंसारी, तमन्ना बीवी, केलवा खातून, शाहिदा परवीन, सबीना खातून समेत अन्य मौजूद थे।