Site icon GIRIDIH UPDATES

ईडी की कार्रवाई के विरोध में गिरिडीह में महागठबंधन के नेताओं का प्रदर्शन

Share This News

राज्य में ईडी के द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई के विरोध में आज गिरिडीह शहरी क्षेत्र में महागठबंधन के नेताओं के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। इसे लेकर आज शहर में गिरिडीह के रेलवे मैदान से विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, गांडेय विधायक डॉ. सरफराज अमहद के नेतृत्व में भव्य जुलूस निकाला गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

जुलूस गिरिडीह के मुख्य मार्गों से होते हुए शहर के टावर चौक पहुंची जहाँ एक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान गिरिडीह विधायक सुदिव्य सोनू ने कहा कि भाजपा के द्वारा सरकारी संस्थाओ व जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है जो बिल्कुल गलत है। कहा कि भाजपा के कहने पर सीएम हेमन्त सोरेन को भी ईडी ने समन भेजा है जिसका झामुमो विरोध करती है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई से झामुमो डरने वाली नहीं है।

Exit mobile version