सफाई एजेंसी आकांक्षा ने प्लांट को किया बंद, शहर में सफाई व्यवस्था हुई प्रभावित, मजदूरों ने किया गेट के बाहर प्रदर्शन
giridihupdatesComments Off on सफाई एजेंसी आकांक्षा ने प्लांट को किया बंद, शहर में सफाई व्यवस्था हुई प्रभावित, मजदूरों ने किया गेट के बाहर प्रदर्शन
Share This News
गिरिडीह नगर निगम की सफाई एजेंसी आकांक्षा मैनेजमेंट में कल ड्राइवर और सुपरवाइजर में हुई झड़प को लेकर 28 जनवरी की शाम से अपने प्लांट के बाहर ताला बंद कर अनिश्चितकालीन अवधि के लिए लॉकडाउन का पोस्टर चिपका दिया। जिसके बाद आज आकांक्षा के सभी कर्मी और ड्राइवर समय के अनुसार काम करने पहुंचे तो वहां गेट पर ताला बंद और नोटिस चिपका हुआ पाया।
दरअसल कल किसी बात को लेकर कंपनी के सुपरवाइजर व ड्राइवर के बीच हाथापाई हुई थी। जिसके बाद आकांक्षा के कर्मियों ने इस मामले की शिकायत थाने और नगर निगम में की थी। कर्मी ने बताया कि आज जब काम करने के लिए सभी कर्मी पहुंचे तो गेट पर ताला लगा हुआ और नोटिस सटा हुआ पाया। उन लोगों ने कहा कि हम लोग सफाई करने के लिए तैयार हैं। लेकिन कंपनी ने लॉक डाउन का नोटिस जारी किया है। इस तरह के नोटिस के बाद अब शहर में सफाई काम बुरी तरह से प्रभावित हो गया है।