गिरिडीह झारखण्ड

अंचल कार्यालय में जमीन मामले में हो रहे विलंब को लेकर किसान मंच ने किया अनुरोध प्रदर्शन, उपायुक्त के नाम सौंपा 5 सूत्री मांग पत्र

Share This News
अंचल कार्यालय में जमीन मामले में हो रही विलंब को लेकर गुरुवार को किसान मंच ने पुरजोर अनुरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कार्यक्रम शहर के झंडा मैदान में आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के संयोजक अवधेश सिंह ने किया। इस दौरान उपस्थित मंच के लोगों ने अपने- अपने विचार प्रकट किए। इस दौरान मंच के लोगों ने उपायुक्त के नाम पांच सूत्री मांग पत्र भी सौंपा।
सौपे गए मांग पत्र में खतियान, मोटेशन समेत अन्य के लिए किए गए आवेदन का रिसीविंग आवेदकों को देने, किए गए आवेदन का आवेदन संख्या कार्यालय के बाहर प्रदर्शित करने, कार्यालय में जिस कर्मचारी के पास टिकट शुल्क जमा किया गया है उस कर्मचारी का मोबाइल नंबर प्रदर्शित करने आदि मांग मुख्यरूप से शामिल है। इस दौरान इस प्रदर्शन का कई अधिवक्ताओं ने भी समर्थन किया। इस दौरान अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि अंचल कार्यालय में मोटेशन व अन्य संबंधित कार्यों के लिए लोगों को काफी चक्कर काटना पड़ता है। इसी मुद्दे को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। मौके पर अधिवक्ता बब्बन खान, रंजीत सिंह, रंजन विद्रोही, देवीचंद यादव, उपेंद्र सिंह, गंगाधर यादव, नारायण महतो, रंजीत सिंह, छोटे लाल मरांडी समेत कई लोग उपस्थित थे