गिरिडीह झारखण्ड

विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा ने किया जमुआ प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

Share This News

जमुआ:- विकाश यादव

गिरिडीह के जमुआ प्रखंड मुख्यालय मे विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा के बेनर तले एक धरना प्रदर्शन किया गया। इस धरना प्रदर्शन का अध्यक्षता मनु राम ने किया वहीं संचालन बाबुलाल मंडल ने किया। धरना के माध्यम से मांग किया गया कि वन अधिकारी कानून 2006 का उल्लंघन करते हुए होरील हाजरा एवं भुवनेश्वर हाजरा का मकान ढ़हने वाले देवरी के अंचल अधिकारी एवं फॉरेस्टर के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए पीड़ित दोनों दलित परिवार का मकान पंद्रह दिनों के अंदर बनवाने की गारंटी किया जाय। वन अधिकारी कानून 2006 तेल तहत तमाम रैती जमीन का पट्टा दिया जाए। ऑनलाइन रसीद काटने व दाखिल खारिज के नाम पर अंचल अधिकारी द्वारा किसानो के साथ की जा रही दुव्यवहार पर अविलम्ब सुधार करने की गारंटी की जाए। ऑनलाइन रसीद काटने से लेकर दाखिल खारिज तक का सारा काम पंचायत मुख्यालय मे करने की गारंटी की जाए।

इस सभी मांगों को लेकर उपायुक्त महोदय से आग्रह करते हूं। जल्द ही मांगों को पूरा करने को कहा। माले नेता जमुआ विधानसभा के नेता अशोक पासवान ने कहा कि देवरी क्षेत्र के गादी कला गांव मे माइंस खदान का राख से सिर्फ बना दिया गया जिससे पानी पीने के क्रम मे कई मवेशी गिर कर मर जाते हैं। वही पिछले महीने गांव के तीन बच्चियां करमा पूजा के नहाने के क्रम में डूब कर जान से हाथ धो बैठे थे। वही विधायक के निर्देशों पर ही उन दलित परिवारों का मकान गिराया गया है। जिला प्रशासन जल्द ही इन सभी को मुआवजा दें। नहीं तो बड़ी आंदोलन के बाध्य होंगे। माले नेता विजय पांडेय ने कहा कि माले पार्टी हमेशा पिछड़े दलित असहाय लोगों के साथ खड़े रहे हैं और माले पार्टी हमेशा साथ देगा मैं इस घटना को कड़ी निंदा करता हूं दो गरीब परिवारों को विधायक एवं उनके बिचौलियों के इशारे पर घर ढह देना बहुत ही निंदनीय है। इसी संदर्भ मे आज एक दिवसीय धरना के माध्यम से पीड़ित परिवार को अविलम्ब मुआवजा मिले नहीं तो आगे जोरदार आंदोलन किया जाएगा। मौके पर राज्य कमिटी के सद्स्य मीना दास, प्रखंड सचिव रितलाल बर्मा, रंजीत यादव ,अरूण बर्मा, लखन हांसदा, रीझो महतो, बिसेस्वर यादव, बिनोद बर्मा, रामेश्वर ठाकुर, अनील पासवान इत्यादि लोग उपस्थित थे।