Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा राहुल गांधी और सोनिया गांधी को ईडी द्वारा समन किए जाने के विरोध में प्रदर्शन

Share This News

गिरिडीह जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पपरवाटाँड़ स्तिथ नए समाहरणालय के सामने राहुल गांधी और सोनिया गांधी को ईडी द्वारा समन किए जाने के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में झंडे और बैनर लेकर केंद्र सरकार और ईडी के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नरेश वर्मा ने कहा कि मोदी सरकार बदले की भावना में अंधी हो गई है और ईडी के माध्यम से हमारे नेताओं को डराने की कायराना साजिश कर रही है लेकिन हम कांग्रेसी हैं लड़ेंगे झुकेंगे नही।

वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सतीश केडिया ने बताया कि आज का विरोध प्रदर्शन इस सवाल को लेकर है कि क्यों एक प्रखर राष्ट्रवादी अखबार जिसकी स्थापना पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल, श्री पुरुषोत्तम टंडन, आचार्य नरेंद्र देव जैसे महापुरुषों ने देश की आजादी की लड़ाई को धारदार बनाने के लिए की उसी को लेकर बिना किसी प्राथमिकी बिना किसी कारण हमारे सम्मानीय नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को सम्मन किया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। हम संविधान का सम्मान करते हैं इसलिए शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आज वह लोग जिन्होंने हमेशा इस आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों की हिमायत की वही लोग आज आजादी की लड़ाई लड़ने वालों को फिर से परेशान करने के लिए इस तरह की हरकतें कर रहे हैं।

समाहरणालय परिसर के बाहर प्रदर्शन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन उपायुक्त के अनुपस्थिति में नजारत उप समाहर्ता को सौंपा इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हसनैन अली, उपेंद्र सिंह, पारसनाथ मित्रा, अशोक विश्वकर्मा, निजाम अंसारी, निसार खान, उच्चतम चौधरी, धनंजय सिंह, दिनेश्वर कुमार, हसीना अहमद रजा नूरी घनश्यामदास, सलमान अख्तर, असलम अली, राजीव सिंह, यस सिन्हा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Exit mobile version