गिरिडीह झारखण्ड राँची स्वास्थ्य

बकाया वेतन की मांग को लेकर रिम्स में सुरक्षाकर्मियों ने काम बंद कर शुरू किया प्रदर्शन

Share This News

झारखंड सहित प्रदेशभर में ठंढ बढ गई है. ऐसे में रांची सहित सभी जिलों के अस्पतालों में ह्दय रोगियों सहित अन्य बीमारियों के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग में करीब 50 फीसदी संख्या बढ़ी है. ऐसे में 4 जनवरी को अपनी मांगों को लेकर रिम्स के सुरक्षाकर्मियों ने काम ठप कर दिया है. और वे मुख्य गेट के सामने प्रदर्शन करने लगे है. इस बीच उन्होंने रिम्स प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की.

ऐसे में अस्पताल आने वाले मरीजों की परेशानी और बढ़ सकती है. सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को पत्र लिखा था. जिसमें गुहार लगाई थी कि काम से नहीं हटाया जाए. सभी कर्मचारी स्थानीय और मूलवासी है. उन्होंने कहा कि काम के बदले उन्हें बहुत कम पैसे मिलते है. पिछले चार माह से उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है. जिसके कारण घर चलाना मुश्किल हो गया है.