गिरिडीह के सिहोडीह के पटेल नगर में मंगलवार को बियाडा की जमीन पर रास्ते की मांग को लेकर स्थानीय लोगों नें प्रदर्शन किया।इस बाबत स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्षों से उस जमीन पर आने जाने का रास्ता था, जिसे बियाडा कंपनी से ज्ञान प्राइवेट लिमिटेड ने ले लिया है और आने जाने का रास्ता को अवरुद्ध कर दिया है,वही बगल से छोटा सा रास्ता निकासी के लिए दिया है। लेकिन उसी जगह पर एक पानी निकासी का ड्रेन है जिससे आम बागान और बियाडा की जमीन के पानी की निकासी होती है।
रास्ता बंद होने के कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानियां हो रही है। इन लोगों ने बियाडा और जिला प्रशासन से रास्ता दिलाने की मांग की है।कहा कि अगर इस समस्या का समाधान जल्द नहीं होता है तो यह लोग समाहरणालय में धरना पर बैठेंगे।मौके पर वीरेंद्र वर्मा, परशुराम राय, श्री नाथ राय, आनंद चौधरी, रंजीत वर्मा सोनू सिंह गौतम सिंह,आनंद राय, प्रमोद, सुनीता देवी, निर्मला देवी, समेत कई स्थानीय लोग मौजूद थे