प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम पहुंचे गिरिडीह, नए परिषदन भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान शमशेर आलम ने केंद्र सरकार पर लगाये कई गंभीर आरोप, शमशेर आलम ने कहा कोरोना संकट के दौर में राज्य सरकार की मदद करने की बजाय अलोकतांत्रिक तरीक़े से 1417 करोड़ रुपये काट लिया जाना गलत, भाजपा शाषित राज्यों को जीएसटी का पैसा मिल रहा है
लेकिन झारखंड को नहीं, कोल इंडिया का 75 हजार करोड़ नही देना दुर्भाग्यपूर्ण, प्रदेश कोंग्रेस कमिटी पूरे राज्य में इस मुद्दे को लेकर किया जाएगा आंदोलन, बेरमो व दुमका की सीट प्रतिष्ठा का सवाल, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास व बाबुलाल मरांडी जिस तरह के भाषा का उपयोग किया है उसका जवाब उपचुनाव में जनता देगी।
मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा, सतीश केडिया, अजय सिन्हा, अमित सिन्हा समेत कई लोग मौजूद थे।