Site icon GIRIDIH UPDATES

जमुआ प्रखण्ड के ग्राम पंचायत पोबी में प्रज्ञा केन्द्र द्वारा शिविर लगाकर कृषि ऋण की दी गई जानकारी

Share This News

जमुआ प्रखण्ड के ग्राम पंचायत पोबी प्रज्ञा केन्द्र, सीएससी के तत्वावधान में बुधवार को एक शिविर का अयोजन किया गया। जिसमें झारखण्ड कृषि ऋण माफ़ी योजना में शामिल के सी सी धारक किसान का ई के वायसी वीएलई सह बैंक बीसी योगेश कुमार पाण्डेय द्वारा टोकन दिया गया। कहां गया कि सूची में दर्ज़ सभी केसीसी किसानों का ई के वायसी कर ऋण माफी योजना का लाभ दिलाना प्राथमिकता है। इसके लिए राशन कार्ड होना जरूरी है।

एक राशन कार्ड से एक ही व्यक्ति को योजना का लाभ मिलेगा। मुखिया नकुल कुमार पासवान ने कहा कि दलाल बिचौलियों के पड़कर में आकर किसान दिग्भ्रमित न हो। सीधा प्रज्ञा केन्द्र में आधार कार्ड,राशन कार्ड लेकर पहुंचे ओर के वायसी के पश्चात 1 रुपये का टोकन अवश्य प्राप्त करें। बताया गया कि सुनीता देवी,अशोक तुरी,उमेश दास,अल्लाउद्दीन अंसारी,अनार देवी,ढालो दास,मीना देवी ,सोनू राम,इनायत अंसारी आदि लाभुकों को रसीद वितरण कर ऋण माफ़ी प्रक्रिया से अवगत कराया जा चुका है। उक्त अवसर पर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सुरेश दास, कृषक मित्र कालेश्वर यादव,छोटन सिंह,रब्बुल हसन रवानी मौजूद थे।

Exit mobile version