Site icon GIRIDIH UPDATES

गुरुनानक देव जी के 553 वें प्रकाश पर्व को लेकर निकाली जा प्रभात फेरी का हुआ आज समापन

Share This News

सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर श्री गुरु सिंह सभा गिरिडीह की ओर से कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसी के तहत पिछले 5 दिनों से प्रभातफेरी का आयोजन किया जा रहा था जिसका कि आज समापन मुख्य गुरुद्वारे में किया गया। आज के दिन भी पंजाबी मोहल्ला स्थित गुरुद्वारे से प्रभात फेरी निकली जो मकतपुर कालीबाड़ी मुस्लिम बाजार महाराज अग्रसेन चौक होते हुए स्टेशन रोड स्थित मुख्य गुरुद्वारे पहुंची जहां पर प्रभातफेरी का स्वागत गुरुद्वारा प्रबंधन द्वारा पुष्प वर्षा कर के किया गया तथा प्रभात फेरी में उपस्थित सिख महिला पुरुष संगत के द्वारा शब्द कीर्तन करने के बाद इसका परंपरागत तरीके से प्रभात फेरी कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस मौके पर गुरु सिंह सभा गिरिडीह के प्रधान डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर कई प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।लगातार अखंड पाठ का दौर जारी है और सोमवार को भव्य शोभायात्रा के साथ नगर कीर्तन निकाली जाएगी जो पूरे शहर का भ्रमण करेगी। इसके उपरांत अगले दिन मंगलवार को सुबह 10:00 बजे से गुरुद्वारे में भजन-कीर्तन का दौर जारी रहेगा तथा लंगर की व्यवस्था रहेगी वही रात्रि में भी गुरुद्वारे में भजन कीर्तन का कार्यक्रम किया जाएगा। श्री मोंगिया ने बताया कि इस मौके पर बाहर से कीर्तन रागी जत्था आ रहा है जिनके द्वारा कीर्तन दरबार लगाया जाएगा वही मौके पर कई गणमान्य भी मौजूद रहेंगे।

प्रभात फेरी में गुरुद्वारा के प्रधान डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया, सचिव नरेन्द्र सिंह सम्मी, सरदार अमरजीत सिंह सलूजा, बलजीत सिंह, परमजीत कौर, नरेन्द्र सिंह, परमजीत सिंह, सुधीर आनन्द, सरदार सुबोध सिंह,डेजी दुआ, राजेन्द्र सिंह,परमजीत सिंह कल्लू, तरनजीत सिंह, राजेन्द्र कौर, देवेंद्र सिंह खालसा समेत काफी संख्या में सिक्ख परिवार की महिला, पुरूष व बच्चे शामिल थे।

Exit mobile version