गिरिडीह झारखण्ड

देश भर में चिन्हित 6 जिलों में झारखंड के गिरिडीह जिले को मिला है श्रेष्ठता प्रमाण पत्र

Share This News
कौशल विकास मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा झारखंड राज्य के गिरिडीह जिला को जिला कौशल विकास योजना 2018-19 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु श्रेष्ठता प्रमाण पत्र मिला है।कौशल विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा पूरे देश में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में कुल 06 जिलों को चिन्हित किया गया है। जिला कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना तथा उन्हें प्रशिक्षित करने के उद्देश्य हैं। इन सभी जिलों में जिला कौशल विकास योजना के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया है तथा कौशल प्रशिक्षण देकर युवाओं को रोजगार मुहैया कराया गया है। इसी आधार पर कौशल विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा रैंकिंग जारी की जाती है, जिसमें गिरिडीह जिला राज्य में अव्वल रहा है।

उपायुक्त ने सभी जिलावासियों का आभार व्यक्त करते कहा कि ये आप सभी के सामूहिक प्रयास का परिणाम है। उन्होंने कहा कि कौशल विकास व युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी सम्भव प्रयास किये गए हैं, जिसके परिणामस्वरूप जिले के प्रयासों की सराहना की गई है। जिला प्रशासन द्वारा जिले के युवाओं को रोजगार मुहैया कराने हेतु कौशल विकास योजना के सहयोग से बेहतर अवसर प्रदान कराया जा रहा है। जिससे जिले के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में रोजगार मुहैया कराया जा सकें। तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सकें। युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को लेकर जिला प्रशासन कृत संकल्पित है। उपायुक्त ने कहा कि युवाओं के उज्जवल भविष्य एवं उन्हें सशक्त बनाने हेतु कौशल विकास योजना बेहतर विकल्प है। आने वाले समय में और ज्यादा संख्या में युवाओं को कौशल विकास के तहत प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।