Site icon GIRIDIH UPDATES

उपायुक्त ने गिरिडीह के प्रमुख इंडस्ट्रीज का निरीक्षण किया

Share This News

उपायुक्त द्वारा गिरिडीह जिले में स्थित प्रमुख इंडस्ट्रीज यथा यथा रूबी माइका कंपनी लिमिटेड, अतिबीर इंडस्ट्रीज कंपनी लिमिटेड, श्री साईं मिनरल्स लिमिटेड एवं सलूजा स्टील एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड आदि इंडस्ट्रीज/एक्सपोर्ट उत्पादन केन्द्रों का निरीक्षण किया गया जहाँ ढिबरा/स्क्रैप को तोड़कर उससे प्राप्त मायका को कैटिगराइज करते हुए कुछ को माइका पाउडर तथा कुछ को माइका फ्लेक्स में परिवर्तित किया जा रहा था

जिनका विविध प्रकार से उपयोग में लाया जाता है। निरिक्षण के दौरान उपायुक्त ने कहा कि गिरिडीह जिले में माइका एवं लोहे आदि खनिज उत्पादों से बनाए जा रहे सामग्रियों यथा माइका पाउडर, माइका पेपर/फ्लेक्स, टीएमटी बार, स्पोंज आयरन, रेलवे प्रोडक्टस आदि अन्य उत्पादों का देश और विदेशों में बड़े स्तर पर निर्यात किये जाने हेतु इसे और सुदृढ़ एवं बेहतर बनाना की आवश्कता है ताकि हमारे देश, राज्य व जिले को आत्मनिर्भर भारत की ओर अग्रसर किया जा सकें। साथ ही निर्यात के क्षेत्र में गिरिडीह जिला अपनी अहम व अग्रिम भूमिका निभा सके।

Exit mobile version