गिरिडीह: डोर टू डोर सर्वे कार्य के लिए विभिन्न प्रखंडो में सेविका/सहायिकाओ के लिए प्रशिक्षण का आयोजन
giridihupdatesComments Off on गिरिडीह: डोर टू डोर सर्वे कार्य के लिए विभिन्न प्रखंडो में सेविका/सहायिकाओ के लिए प्रशिक्षण का आयोजन
Share This News
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार के नियंत्रण एवं रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के निमित्त उपायुक्त के निदेशानुसार जिले के विभिन्न प्रखंडों में सहिया, सेविका, सहायिका एवं पोषण सखी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व शिक्षिकाओं को रैपिड एंटीजन टेस्ट व कोविड अनुरूप व्यवहारों को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक पंचायत स्तर पर दो-दो दल गठित किये जा रहे हैं। इनमें पहला दल संभावित कोविड संक्रमितों की पहचान का कार्य करेगा और दल के सदस्य सहिया व आंगनवाड़ी सेविका होंगे। साथ ही दूसरा दल रैट जांच दल के सदस्य ए.एन. एम/सी.एच. ओ/बी.टी. टी/सहिया होंगे। इसके निमित उपायुक्त के निदेशानुसार सभी प्रखंडो में आंगनवाड़ी सेविका/सहयिकाओ के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला अंतर्गत सर्वे का कार्य आगामी सप्ताह से प्रारम्भ किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान रैट जांच, कोरोना संक्रमित होने पर स्वयं को दूसरों से आईसोलेट करने, कोविड समुचित व्यवहार यथा मास्क पहनने, निरंतर हाथ धोने तथा सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने के सम्बंध में विस्तार से जानकारियां साझा की गई। साथ ही कोरोना संक्रमण के गंभीर लक्षण दिखने पर तुरंत जिला प्रशासन एवं प्रखंड प्रशासन को सूचित कर त्वरित स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने पर जोर दिया गया। मौके पर बिंदुवार सेविकाओं/सहयिकाओं को उनके दायित्वों के सम्बंध में जानकारी दी गयी। साथ ही बताया गया कि जिलांतर्गत कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले मरीजों को प्रारंभिक उपचार समय पर मुहैया हो इस उद्देश्य से धरातल पर कार्य करने की आवश्यकता है।
कोविड टीका व टेस्टिंग को लेकर लोगों को जागरूक एवं प्रोत्साहित करने पर बल दिया गया
प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि लोगों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु टीकाकरण लगवाने हेतु प्रेरित किया जाय। टीके को लेकर फैलने वाली भ्रांतियों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए कहा कि वैक्सीन लगने के बाद लोगों में वैक्सीन वाली जगह पर दर्द, हल्का बुखार, वैक्सीन वाली जगह पर सूजन या उस जगह का लाल पड़ जाने जैसे लक्षण दिखाई देना आम है। इसमें घबराने की जरूरत नहीं है। यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है। इससे शरीर पर किसी भी तरह के दुष्प्रभाव नहीं पड़ते। बल्कि कोविड टीकाकरण कोरोना वायरस से बचाव करने में कारगर है। इसके साथ ही सहियाओं को अपने-अपने स्तर से टीकाकरण तथा कोविड जाँच से संबंधित आवश्यक जानकारियों एवं इनके प्रति फैलने वाली भ्रांतियों को समाप्त करने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कर आमजनों को जागरूक करने की अपील की गयी। मौके पर कोविड जाँच की महत्ता एवं जाँच की विशेषताओं से आमजनों को अवगत कराने पर विशेष जोर दिया गया। इसके साथ ही सर्वे कार्यों के दौरान कोविड अनुरूप व्यवहारों का पूर्ण पालन करने व विशेष सावधानी व सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।