Site icon GIRIDIH UPDATES

कांग्रेस प्रदेश कमेटी के प्रवक्ता ईश्वर आनंद ने कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे हैं आउटरीच अभियान को लेकर की प्रेस वार्ता

Share This News
आज स्थानीय परिसदन में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ईश्वर आनंद ने अखिल भारतीय स्तर पर कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे हैं आउटरीच अभियान की शुरुआत को लेकर एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए श्री आनंद ने बताया कि यह अभियान आज से अखिल भारतीय स्तर पर कांग्रेस द्वारा चलाया जा रहा है, जिसमें कांग्रेस के कार्यकर्ता घर घर जाकर उस घर में हुए कोरोना से हुए नुकसान का आंकड़ा इकट्ठा करेंगे। संक्रमण के दौरान जिस व्यक्ति का भी रोजगार चला गया हो उस घर में कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित हुआ हो या उस घर में कोरोना से किसी की मौत हुई हो ऐसे लोगों का आंकड़ा इकट्ठा कर सरकार तक पहुंचाया जाएगा।
ताकि वास्तविकता से इस बात का पता लगाया जा सके की पूरे भारत में कोरोना से कितने लोगों की मृत्यु हुई है। कोरोना पीड़ितों के लिए किसी भी तरह की सरकारी सहायता का लाभ सभी पीड़ित व्यक्ति तक पहुंचाया जा सके। यह अभियान लगभग 1 माह तक चलाया जाएगा इस प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा, प्रदेश कांग्रेस के सतीश केडिया, आलमगीर आलम ,सद्दाम हुसैन ,कैसर तोहिद, तनवीर हयात, प्रोफेसर मुकेश शाह, और महमूद अली खान,सहित कई कांग्रेसी मौजूद थे।
Exit mobile version