Site icon GIRIDIH UPDATES

आरके महिला कॉलेज में मनाया गया अमृत महोत्सव, भाषण प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

Share This News
रामकृष्ण महिला महाविद्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट 1 और यूनिट 2 के संयुक्त तत्वाधान में अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव में कॉलेज परिसर में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में कॉलेज की लड़कियों ने भाग लेकर अपने हुनर को रखा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार ने बताया कि एनएसएस दोनों यूनिटों के तत्वाधान में यह कार्यक्रम किया गया। प्राचार्य ने बताया कि यह महोत्सव विश्वविद्यालय द्वारा निर्देशित है।
साथ ही भारत सरकार के खेल एवं युवा मंत्रालय के निर्गत पत्र में यह जारी किया गया है कि प्रत्येक कॉलेज में अमृत महोत्सव का आयोजन किया जाए। आज के कार्यक्रम का मुख्य विषय यह था कि आजादी के बाद हमने क्या पाया है और क्या पाना है। इसी के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम आरके महिला कॉलेज में किया गया। श्री कुमार ने बताया कि भारत के आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को लेकर इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत स्पीच कंपटीशन, साइकिल रेस, रंगोली प्रतियोगिता, वाद्य वादन प्रतियोगिता आदि शामिल है। कोविड महामारी को देखते हुए कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मौके पर पूर्व प्रिंसिपल गीता डे, एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी मधुश्री सान्याल, डॉक्टर संजीव कुमार, डॉ प्रभात कुमार समेत कॉलेज के सभी प्राध्यापक, कर्मचारी व छात्राएं उपस्थित थे।
Exit mobile version