गिरिडीह झारखण्ड

अखिल भारतीय नाट्य नृत्य प्रतियोगिता की तैयारी हुई पूरी, 3 अप्रैल से होगी कार्यक्रम की शुरुआत

Share This News

स्व. जगदीश प्रसाद कुशवाहा अखिल भारतीय नाट्य नृत्य प्रतियोगिता की तैयारी गिरिडीह में पूरी कर ली गई है। जिसकी जानकारी प्रेस वार्ता कर कला संगम के सचिव सतीश कुंदन ने दी। उन्होंने बताया कि इस प्रोग्राम में 15 राज्यों को आमंत्रित किया गया है। लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण 6 राज्यों की आवाजाही पर प्रतिबंध होने के कारण प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाएंगे। जिसके कारण अब इस प्रोग्राम में 9 राज्य के प्रतिभागी भाग लेंगे।

जिसमें मणिपुर, उड़ीसा, बंगाल, बिहार, झारखंड उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, ओर गुजरात शामिल है। बताया गया कि कार्यक्रम के द्वारा पूर्ण रूप से कोविड-19 नियमों का पालन किया जाएगा। बताया गया की तीन दिवसीय प्रतियोगिता की शुरुआत तीन अप्रैल से शहर के मोती सिनेमा हॉल में आयोजित होगा। कला संगम के 21 वें अखिल भारतीय बहुभाषी, लोक नृत्य और लघु नाटक प्रतियोगिता के मंच पर दूसरे राज्यों के कलाकारों को यह मौका मिलेगा।

कार्यक्रम के दौरान कुल 13 नाटकों का मंचन किया जाएगा। श्री कुंदन ने बताया कि कार्यक्रम स्थल का नामकरण स्व. राजकुमार सिंह नगर रखा गया है।