गिरिडीह झारखण्ड

गौशुल आज़म इस्लामिक क्विज (जीके) प्रतियोगिता 20 नवम्बर को होगा आयोजित

Share This News

गौशुल आज़म इस्लामिक क्विज (जीके) प्रतियोगिता 20 नवम्बर को नाइस पब्लिक स्कूल बोड़ो में होगा। इसके नतीजे 27 नवम्बर को सिमरियाधौड़ा पंचायत भवन ग्राउंड के समारोह में बताए जाएंगे। समारोह में औरतों के लिए जिला स्तरीय जलसा प्रोगाम भी है। यह प्रतियोगिता सुन्नी उल्लेमा बोर्ड बनाम रजा-ए-गौशुल आज़म करा रही है।

यह जानकारी मोहनपुर में प्रेसवार्ता कर सरपरस्त मौलाना अब्दुल रहमान फैजी, मौलाना अख्लाकुल कादरी, मौलाना अब्दुल कलाम, मौलाना शाह आलम नूरी और हाजी मिर्जा मुमताज अली ने दी। कहा कि प्रतियोगिता 20 नवम्बर को सुबह 10 बजे शुरु होगा, जो दोपहर 12 बजे समाप्त होगा। दो घंटे की प्रतियोगिता परीक्षा में लगभग 500 स्कूली बच्चे भाग लेंगे। इसमें पहला पुरस्कार 5 हजार रुपए और कुंजूल इनाम पुस्तक, सेकेंड पुरुस्कार 3100 रुपए और दीवारघड़ी तथा तीसरा पुरस्कार 2100 रुपए तथा कलाई घड़ी रखी गई है। सचिव मौलाना अब्दुल रउफ रौनक ने कहा कि क्विज प्रतियोगिता की परीक्षा में 100 सवाल होंगे। इसमें 80 सवाल इस्लामिक और 10-10 हिन्दी और इंग्लिश के सवाल होंगे।

इसमें भाग लेने के लिए 100 रुपए फीस रखी गई है। कहा कि कमेटी द्वारा लगातार तीन वर्षो से इस तरह की प्रतियोगिता कराई जा रही है, ताकि बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता में और सुधार लाया जा सकेंगे। मौके पर मौलाना अब्दुल कलाम, मौलाना गुलाम सरवर, कारी जुनैद जामी, कारी आफताब कमरी, मौलाना सलाउद्दीन, मौलाना नजरुल कादरी, कारी जुबैरुल कादरी, मौलाना बसीर, हाफिज आसिफ और मौलाना एहसान हशमी आदि थे।