रमजान महीने के तीसरे जुम्मे की नमाज गिरिडीह में शहर से लेकर गांवों तक अदबो एहतराम के साथ अदा की गई। लगातार हो रही बारिश के बीच भी नमाजियों और रोजेदारों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी। नमाज के दौरान मस्जिद के अंदर से लेकर बाहर तक नमाजियों की भीड़ देखी गई।
शहर की लाइन मस्जिद में भीड़ अधिक बढ़ने पर नमाजियों ने रेलवे स्टेशन जानेवाले मार्ग पर नमाज अदा की।
गिरिडीह शहरी क्षेत्र में स्टेशन रोड स्थित लाइन मस्जिद के अलावा भंडारीडीह, बरवाडीह, तेलोडीह, पचंबा, बुढ़ियाखाद, बिशनपुर, मुस्लिम बाजार, कोलडीहा मस्जिदों के साथ साथ मुफ्फसिल क्षेत्रों के मस्जिदों में रोजेदारों ने पूरे अकीदत के साथ तीसरे जुम्मा की नमाज अदा किया।