Site icon GIRIDIH UPDATES

देवघर में श्रावणी मेले को लेकर जोरों पर तैयारी, कांवरियों को इस बार मिलेगी खास सुविधा

Share This News
FacebookWhatsappTwitter

श्रावणी मेले में कांवरियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते ही देवघर नगर निगम द्वारा रोशनी की मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है. कांवरिया रूट लाइन में हर पोल पर एलइडी लाइटें लगायी जायेंगी.

शहर के मुख्य पथ के सभी पोल में लाइट का प्रबंध रहेगा. नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने कहा कि इस वर्ष श्रावणी मेला में पहले से अधिक अच्छी व्यवस्था देखने को मिलेगी. वर्तमान समय में लगभग 11,000 एलइडी स्ट्रीट लाइट, 25 मिडिल मास्ट लाइट एवं 49 हाई मास्ट लाइट लगी हुईं हैं. पुरानी व खराब लाइटों को बदल दिया जायेगा.

सभी पोलों पर एक सप्ताह में नयी एलइडी लाइट गलाने के निर्देश दिये गये हैं. इसके लिए एक हजार एलइडी लाइट खरीदने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि कांवरिया रूट लाइन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

नगर निगम द्वारा पांच टीम बनाये गये हैं. सभी टीम शहरी क्षेत्र के विभिन्न मुहल्ले व गलियों के पोलों में लाइट रिपेयर करने में लगी है. श्रावणी मेला के एक सप्ताह पहले तक कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा.

FacebookTwitterRedditLinkedinPinterestMeWeMixWhatsapp
Exit mobile version