Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह में गणेश चतुर्थी की तैयारी जोरों पर, पंडाल और प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे कलाकार

Share This News

गणेश उत्सव को लेकर देशभर में धूमधाम से तैयारी जारी हैं। इस बार गणेश चतुर्थी 7 सितंबर को है।
गणेश चतुर्थी को लेकर गिरिडीह में भी जोरदार ढंग से तैयारी की जा रही हैं। यहां विभिन्न पूजा कमिटियों के द्वारा आकर्षक पंडाल निर्माण कराया जा रहा हैं।

वहीं मूर्तिकार प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हैं, पूजा कमिटी सदस्य तन्मयता से गणपति बप्पा की पूजा अर्चना को लेकर उत्साह से साज सज्जा में जुटे हैं।
यहां शहरी इलाकों में खासकर नवयुवक संघ समिति हुट्टी बाजार,
शिव महावीर मंदिर टावर चौक, आजाद नगर, बस स्टैंड रोड, बरमसिया, आई.सी.आर. रोड, बावनटोली, धारियाडीह आदि में पूजा की तैयारी भव्य तरीके से की जा रही है।

नवयुवक संघ समिति हुट्टी बाजार के सदस्यों ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी नवयुवक संघ समिति हुट्टी बाजार के द्वारा आकर्षक थीम में पंडाल और मूर्ति का निर्माण कराया जा रहा है। जो लोगों के लिए काफी आकर्षक का केंद्र होगा।

Exit mobile version