Site icon GIRIDIH UPDATES

श्रावणी मेला की तैयारियां अंतिम चरण पर, जल्द होगी मेले की शुरुवात

Share This News

देवघर में आयोजित होने वाले राजकीय श्रावणी मेला की तैयारियां अंतिम दौर पर है | जहां मेला क्षेत्र में लगभग सभी काम पूरे कर लिए गए हैं | ऐसे में आज देवघर के डीसी और एसपी के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया l बता दे की निरीक्षण का कार्य बरमसिया से शुरू होकर B.Ed कॉलेज, रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ, तिवारी चौक,शिवराम झा चौक से होते हुए नेहरू पार्क क्यु कंपलेक्स तक किया गया हैं |

इसके बाद जिला प्रशासन की टीम द्वारा बाबा मंदिर स्थित संस्कार मंडप उमा भवन और मंदिर प्रांगण का भी निरीक्षण किया गया | वहीं मौके पर डीसी ने विभाग के तमाम अधिकारियों को साथ में लेकर कांवरियों की सुविधा के लिए हर एक पॉइंट का बारीकी से निरीक्षण किया |

देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि मेला शुरू होने में महज 3 दिन शेष हैं ऐसे में सभी कार्य लगभग पूरे कर लिए गए है। अब इन्हें अंतिम स्वरूप दिया जा रहा है कावड़ियों की सुविधा के लिए पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा,बिजली, पानी,शौचालय और आराम के लिए तमाम व्यवस्थाएं दी गई है।

 

 

Exit mobile version