गिरिडीह झारखण्ड

पत्रकार पर हुए मुकदमे को लेकर पत्रकार संघ ने गिरिडीह डीसी और एसपी से की मुलाकात

Share This News

 

गिरिडीह प्रेस क्लब ने गुरुवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी अमित रेनु से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के ज़रिए प्रेस क्लब ने गिरिडीह के एक न्यूज चैनल के पत्रकार पर दर्ज़ झूठे मुकदमे को वापस लेने की मांग की है।

प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश सिन्हा ने डीसी व एसपी को बताया कि पत्रकार पर एक साजिश के तहत बिना जांच किये प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है। प्रेस क्लब ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की। साथ ही भविष्य में बिना किसी जांच के किसी पत्रकार पर प्राथमिकी दर्ज नहीं करने की मांग की। साथ ही प्राथमिकी दर्ज कराने वाले अधिकारियों पर भी जांच के बाद कार्रवाई करने की मांग की गई। मौके पर गिरिडीह प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश सिन्हा, उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार राय, महासचिव अरविंद कुमार, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल सहित अमरनाथ सिन्हा, अभिषेक सहाय, सूरज सिन्हा, निशान्त गुप्ता,आशीष विश्वकर्मा, श्रीकांत सिंह, विनोद शर्मा, सुरेंद्र यादव, मो.चांद, मो.नफीस, शाहिद राजा, शाहिद इमाम, सुनील मंथन, नयन पटेल आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।