Site icon GIRIDIH UPDATES

पत्रकारों पर हमले के विरोध में प्रेस क्लब जमुआ का धरना

Share This News

जमुआ:- विकाश यादव

सोमवार को जमुआ प्रेस क्लब की एक बैठक जमुआ में हुई। बैठक में आये दिन झारखण्ड में पत्रकारों पर हो रहे हमले को लेकर आक्रोशित चिंता ज़ाहिर की गई। कहा कि हम पत्रकार समाज के आईना के रूप में अपना कार्य करते हैं। समाज में कहां अच्छा होता है और कहां अच्छा हम हीं उसे उजागर करते हैं। हम निस्वार्थ भाव से बगैर किसी से कुछ चाहत के लोगों की समस्याओं की आवाज बनते हैं। हम आपके दुःख और सुख दोनों में साथ निभाते हैं।

लेकिन जब हम समाज का दाग दिखाते हैं तो लोग हमलोगों पर हमलावर हो जाते हैं। रांची में फोटो जर्नलिस्ट बैजनाथ माहतो और चैनल सेवन के रांची रिपोर्टर राहुल पांडेय पर दबंगो और माफियाओं के द्वारा हुआ जानलेवा हमला उसी का परिणाम है। ऐसे माहौल में पत्रकारिता करना बड़ा मुश्किल है। अपराधियों और माफियाओं का हौसला बढ़ता जा रहा है। हम प्रशासन और सरकार से मांग करते हैं कि ऐसे अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए, घायल पत्रकारों का बेहतर इलाज व उसके परिवार के भरण पोषण की ब्यवस्था की जाए।

साथ हीं हम पत्रकारों की सुरक्षा की ब्यवस्था की जाए। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार सुधीर सिन्हा की अध्यक्षता में की गई। बैठक में मुख्यरूप से प्रवीण कुमार, आशीष कुमार मंटू, सुधीर कुमार द्विवेदी, इक़बाल, सुनील कुमार वर्मा, रामचन्द्र हाजरा, प्रमोद कुमार गुप्ता, लक्ष्मण मंडल, रवि कुमार साहा, दीपक कुमार रोमियो, बिजय कुमार चौरसिया की उपस्थिति रही।

Exit mobile version