गिरिडीह झारखण्ड

सिलेंडर और पेट्रोलियम पदार्थ में बढ़ते मूल्य वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने किया प्रेस वार्ता, मोदी सरकार पर साधा निशाना

Share This News
सिलेंडर और पेट्रोलियम पद्धार्थो में लगातार मूल्यवृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोला है। तो बढ़ते मंहगाई को लेकर अब कांग्रेस मोदी सरकार को घेरने की तैयारी में भी जुट गई है। पार्टी के प्रर्देश प्रभारी ईश्वर आनंद गुरुवार को गिरिडीह पहुंचे और कार्यालय में प्रेसवार्ता किया। प्रेसवार्ता के दौरान प्रर्देश प्रभारी ईश्वर आंनद ने पेट्रोल और डीजल के साथ सिलेंडर के मूल्यवृद्धि को मोदी सरकार का तानाशाही शासन बताते हुए कहा कि देश को फायदा पहुंचाने वाली सार्वजनिक उपक्रमों को मोदी सरकार अडाणी-अंबानी को बेंच कर एक बार फिर ब्रिटिश हुकूमत के तर्ज पर गुलाम बनाने की दिशा में शासन कर रही है।
हम दो हमारे दो का सिस्टम अपनाकर मोदी सरकार के कार्यकाल पर प्रर्देश प्रभारी ने सवाल उठाते हुए कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में हर सार्वजनिक उपक्रमों को सिर्फ अंबानी और अडाणी क्यों बेंच रही है। साफ जाहिर है कि इन दोनों के हाथों जरिये मोदी सरकार अब देश का नेत्तृव करने के प्रयास में है। प्रर्देश प्रभारी ने कहा कि मोदी सरकार जवाब क्यों नहीं देती कि इस प्रकार दाम में वृद्धि के क्या कारण है। जबकि सरचार्ज लगाकर अब तक साढ़े 30 लाख करोड़ की वसूली मोदी सरकार कर चुकी है।
एक सवाल के जवाब में प्रभारी ने कहा कि राज्य सरकार तब वैट कम करेगी, जब खजाना भरेगा। फिलहाल रघुवर सरकार ने तो खाली खजाना ही हेंमत सरकार को सौंपा। प्रभारी ने दावा करते हुए कहा कि स्थिति समान्य होने के बाद जनहित से जुड़े किसी मामले में समझौता नहीं होगा। क्योंकि कांग्रेस की नजर हर विभाग पर लगातार बना हुआ है। प्रभारी ने कहा कि कल कांग्रेस की ओर से महंगाई के विरोध में मशाल जुलूस निकाला जाएगा। वही 27 फरवरी को प्रत्येक जिले के मुख्यालय में धरना प्रदर्शन और बढ़ते महंगाई के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। इधर प्रेसवार्ता के दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा के अलावे उपेन्द्र सिंह, नवीन आंनद, अशोक विश्वकर्मा, बलराम यादव, पोरेश नाथ मित्रा समेत कई मौजूद थे।