Site icon GIRIDIH UPDATES

बगोदर सरिया इलाके में दहशत का कारोबार करने वाले तीन अपराधियों की हुई गिरफ्तारी, एसडीपीओ नौशाद आलम ने की प्रेस वार्ता।

Share This News

बगोदर सरिया इलाके में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया है।बुधवार को पपरवाटांड़ पुलिस कार्यालय में एसडीपीओ नौशाद आलम में इसकी जानकारी दी।बताया गया कि बगोदर के पंजाब होटल के संचालक से रंगदारी मांगनें और हड़काने के लिए फायरिंग की घटना, पूर्व मुखिया के घर पर रात्रि में फायरिंग की घटना, नल जल आपूर्ति के अंतर्गत कार्य करा रहे ठेकेदार से लेवी की मांग करने और दो दिन पहले सरिया थाना अंतर्गत मुडरो के पास से पैशन प्रो मोटरसाइकिल सवार को गोली मारकर रुपया एवं मोटरसाइकिल लूटने वाला तीन अपराधियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।बगोदर सरिया अनुमंडल पदाधिकारी नौशाद आलम ने बताया कि पिछले कई दिनों से बगोदर थाना और सीमावर्ती क्षेत्र अंतर्गत कई लूट रंगदारी की घटना में कुख्यात अपराधी उमेश पांडेय की टीम और अन्य अपराधधी गिरोह के ऊपर विधिवत करवाई हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एक टीम का गठन किया गया।

टीम के द्वारा विभिन्न जिलों व सटे हुए राज्यों में छापेमारी की गई। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया की 30 अगस्त को गुप्त सूचना के आधार पर बिहोरो मुडरो के जंगल में बिना नंबर प्लेट के मोटरसाइकिल पर संदिग्ध स्थिति में घूम रहा है। तत्काल सूचना कि सत्यापन को लेकर दो स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाई गई। मुडरो के पास उक्त मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति चेकिंग अभियान को देखते ही तेजी से मोटरसाइकिल घुमाकर भागने का प्रयास किया। हालांकि बाइक की गति तेज होने के कारण अनियंत्रित हो गया। इस दौरान मोटरसाइकिल छोड़ दोनों अभियुक्त भागने लगा। इसी दरमियान पुलिस ने भाग रहे दोनों अभियुक्तों को पकड़ा गया। गिरफ्तार दोनों अपराधी में वीरेंद्र मंडल और प्रदीप दास शामिल है।

दोनों से पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ की गई जिसमें दोनों ने फायरिंग और रंगदारी मामले में शामिल होने की बात स्वीकार की। जांच क्रम में वीरेंद्र मंडल के पास से देसी पिस्टल और प्रदीप मंडल के पास से जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इस क्रम में दोनों अपराधियों के बयान के आधार पर 29 अगस्त को सरिया थाना में बाइक और पैसे की लूट कर व्यक्ति के ऊपर गोली चलाने वाले अपराधी प्रदीप कुमार उर्फ प्रदीप मंडल को भी गिरफ्तार कर लिया गया। एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि वीरेंद्र मंडल और प्रदीप कुमार के सात कांड तथा प्रदीप दास के ऊपर 4 अपराधिक मामले पूर्व से दर्ज है। प्रेस वार्ता के दौरान बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार, सरिया थाना प्रभारी प्रेम कुमार आदि मौजूद थे।

Exit mobile version