गिरिडीह झारखण्ड

प्राइवेट कोचिंग सेंटर ऑल प्राइवेट ट्यूटर एसोसिएशन के प्रतिनिधि आज मिले गिरिडीह सदर विधायक से

Share This News
लॉकडॉउन के कारण प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाने वाली संस्था के प्रतिनिधि आज गिरिडीह सदर विधायक सुदिव्य सोनू से मिले, प्रतिनिधि ने विधायक से कहा कि लॉकडॉउन के कारण प्राइवेट टीचर का आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है,इस पर सरकार को तत्काल विचार करना चाहिए। सभी भीड़ भाड़ वाले सभी जगहों और दुकानों को खोल दिया गया है ताकि रोजगार चलता रहे। लेकिन प्राइवेट ट्यूशन वाले को सरकार तब्बजो नही दे रही है। इस बात से सभी प्राइवेट ट्यूशन बढ़ाने वाले के सामने आर्थिक समस्या आ गई है,इस पर तत्काल विचार करने की जरूरत है।
इसपर सदर विधायक ने कहा कि 1 जुलाई तक इंतजार किया जाए यदि नही होता है आप सब की समस्या हल तो हम पहल करेंगे।
संस्था के अधिकारियों ने कहा कि अब कष्टकारी हो गया है साथ ही साथ प्राइवेट स्कूल वाले भी परेशान है, उनपर भी ध्यान देने की जरूरत है। कोरोना गाईड लाइन को फॉलो कर के तत्काल सब खोलना चाहिए, वरना लाखो प्राइवेट ट्यूशन वाले और प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने वाले टीचर का परिवार रोड पर आ जाएगा। बड़े बड़े मोल,हरेक दुकान खुल गए है शिक्षण संस्था जल्द से जल्द खोलने की अपील प्रतिनिधि ने किया।
प्रतिनिधि के अध्यक्ष राजेश सिन्हा व सचिव नागेंद सिंह ने कहा कि पूरे जिले के प्राइवेट टीचर और प्राइवेट स्कूल वाले एप्टा संस्था से जुड़े हम सब आपकी समस्या का समाधान के लिए संगठित होकर बात चीत करेंगे। मौके पर शंकर कुमार,मो आफताब,विकास तिवारी,सागर कुमार, सागर कुमार आदि उपस्थित थे।