प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के लोग ने विधायक को सौप ज्ञापन, स्कूल खुलवाने की मांग की
giridihupdatesComments Off on प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के लोग ने विधायक को सौप ज्ञापन, स्कूल खुलवाने की मांग की
Share This News
गिरिडीह: शनिवार को झारखंड इंडिपेंडेंट स्कूल के द्वारा गांडेय विधानसभा क्षेत्र के संयोजक सह संयोजक और प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन बेंगाबाद और गांडेय प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार वर्मा एवं अभिषेक सिन्हा के नेतृत्व में विधानसभा अंतर्गत संचालित दर्जनों निजी विद्यालय के संचालकों ने गांडेय विधानसभा के विधायक सरफराज अहमद को एक ज्ञापन सौंपा । बताया गया कि जिसमें आगामी विधानसभा के सत्र में विधायक द्वारा सरकार से निजी विद्यालय के शिक्षकों की समस्या पर गंभीरता पूर्वक विचार करते राहत कोष की मांग करने का आग्रह किया है।
साथ ही विभिन्न प्रकार के टैक्स बिजली बिल , पानी बिल , भवन किराया आदि को भी माफ करने की बात कही है । बताया गया कि विगत 9 माह से विद्यालय बंद रहने के कारण अधिकांश छोटे-छोटे मंजू लेगे प्राप्त निजी विद्यालय ना मिल पा रहा है साथी आठवीं बोर्ड में विगत वर्ष की भांति ही गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय के बच्चों को शामिल करने हेतु प्रधान सुनिश्चित करने की मांग की है मांग पत्र के माध्यम से यह भी कहा गया है कि अधिकांश से विद्यालय माता की शर्तों में कठोरता के कारण मेहता के लिए पाने में सक्षम नहीं है इसलिए उसे लचीला किया जाए और नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा मैं गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को भी सम्मिलित करवाने का अवसर प्रदान किया जाए।
झारखंड इंडिपेंडेंट स्कूल के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बताया गया कि 12 से 18 दिसंबर तक अपने क्षेत्र के विधायक और सांसदों को ज्ञापन सौंपेंगे इसके अलावा आगामी 19 दिसंबर को माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया है । इधर रघुनंदन कुशवाहा ने बताया कि विधायक के माध्यम से सरकार से मांग करते हैं बहुत दिन से विद्यालय बंद पड़े हैं और इससे पठन-पाठन का कार्य बाधित हो रहा है और विद्यालयों की सारी गतिविधियां बंद पड़ गए हैं। ऐसे में सशक्त विद्यालय खोलने का प्रावधान अतिशीघ्र लाया जाए जिससे कि पूर्व की भांति शहर को पूरे प्रदेश के साथ गिरिडीह जिले में भी बहाल किया जा सके। मौके पर उपस्थित पवन कुमार वर्मा , रणधीर प्रसाद ज्वाला , जितेंद्र वर्मा , रघुनंदन कुशवाहा , रमेश सिंह , दिनेश कुमार वर्मा , चंदन कुमार , पंकज कुमार , हिमोन टुडू , विनोद दास , दिनेश कुमार आदि लोग उपस्थित थे ।