Site icon GIRIDIH UPDATES

प्रश्न पत्र लीक मामले में निजी स्कूल का संचालक गिरफ्तार, देवघर और गिरिडीह से भी जुड़े हो सकते हैं तार, छानबीन जारी

Share This News

जिले में चल रही मैट्रिक परीक्षा के पर्चा लीक और मोबाइल में वायरल हो रहे पेपर से प्रश्न पत्र हू-ब-हू मिलने को लेकर जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी गुरुवार को काफी सक्रिय दिखे। मामले में पुलिस मरकच्चो थाना क्षेत्र के जामू के निजी स्कूल संचालक प्रशांत कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार प्रशांत के मोबाइल में पेपर लीक के सबूत भी जांच में मिले हैं। इसमें शिक्षा विभाग के अधिकारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन भी थाना में दिया जा रहा है। जबकि मामले की जांच गहराई से की जा रही है। बताया जा रहा है कि इसका तार देवघर और गिरीडीह से भी जुड़ा है।

इधर मामले की जांच के लिए एसडीओ रिया सिंह के साथ एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, डीईओ अविनाश राम और पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के साइबर एक्पर्ट की टीम मरकच्चो पहुंची है।

अधिकारियों का कहना है कि जांच रिपोर्ट राज्य स्तर को भेजा जाएगा, जहां से जांच का जिम्मा दिया गया है। वहीं एसडीओ ने रिया सिंह ने बताया कि एक निजी स्कूल के संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मालूम हो कि साइंस की परीक्षा देकर निकल रहे कई परीक्षार्थियों ने वायरल हो रहे पेपर से प्रश्न पत्र मिलने की बात कही है।

Exit mobile version