जीडी बगड़िया मॉडर्न एंड वैदिक स्कूल गिरिडीह में बाल दिवस हषोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में निल रतन खेतान, जीडी बगड़िया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अनिल प्रसाद कुशवाहा, वंदना चौरसिया, आनंद कुमार पांडे, अरनव सामान्ता सोनी कुमारी अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर छात्रों ने तरह-तरह के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया, इसके अलावा कोलकाता से आए जादूगर द्वारा जादू भी प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के बच्चों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
विद्यालय द्वारा बच्चों को इस अवसर पर विशेष उपहार भी दिया गया विद्यालय के कोऑर्डिनेटर लवली कुमारी ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में अच्छे नागरिकता के गुण को पैदा करना है, हमारा विद्यालय छात्रों को अंग्रेजी शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति, नैतिक मूल्यों की शिक्षा देने का कार्य भी करता है यहां छात्रों को अंग्रेजी के साथ-साथ संस्कृत, योग ,नृत्य कला, संगीत आदि की शिक्षा भी दी जाती है।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षिका प्रियंका, प्रतीक्षा, प्रकृति, अंजलि, रोहित, गरिमा के साथ-साथ सभी विद्यालय के शिक्षको ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। विद्यालय के अध्यक्ष अजय बगड़िया ने सभी बच्चों को अपनी ढेर सारी शुभकामनाएं एवं उनके सफल भविष्य की कामना की।