गिरिडीह शहरी क्षेत्र के तिरंगा चौक के समीप श्याम मंदिर रोड में नगर निगम की ओर से बन रहे सड़क को लेकर शनिवार को स्थानीय लोगों ने विरोध किया। स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाया।जिसके बाद नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और जांच की।इस टीम में उप नगर आयुक्त स्मिता कुमारी, अर्बन प्लानर मंजूर आलम आदि मौजूद थे। बताया गया कि संवेदक ने यहां पुरानी सड़क को बिना उखाड़े उसी के ऊपर सड़क निर्माण शुरू करने वाला था। जिससे सड़क की ऊंचाई आसपास के घरों से काफी ऊपर हो जा रही है।
स्थानीय लोगों ने कहा कि सड़क की ऊंचाई ज्यादा हो जाने से बारिश के दिनों में सड़क का पानी ईनके घरों में घुस जाएगा।जिससे ईन्हें काफी परेशानी होगी।लोगों नें इसकी शिकायत नगर निगम कार्यालय में की।जिसके बाद निगम की टीम मौके पर पहुँच कर जांच पड़ताल की और लोगों को सकारात्मक आस्वाशन दिया।इस बाबत उप नगर आयुक्त स्मिता कुमारी नें कहा कि जल्द ही इसका निराकरण कर लिया जाएगा। ताकि योजना भी पूर्ण हो जाए और लोगों की समस्याओं का हल भी निकल आए।