माहुरी समाज द्वारा गिरिडीह के माहुरी छात्रावास-सह मथुरासिनी मंदिर परिसर भण्डारीडीह गिरिडीह में हर वर्ष शीतलाष्टमी के अवसर पर कुलदेवी माँ मथुरासिनी की पूजा का भव्य आयोजन किया जाता है। इस वर्ष इस पूजा का आयोजन दिनांक 25 और 26 मार्च 2022 को किया गया है। आज 25 तारीख दिन शुक्रवार को ध्वजारोहण के साथ दो दिवसीय पूजा प्रारंभ किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में समाज के महिला पुरुष ने भाग लिया।
मां मथुरासिनी पूजा समिति के संरक्षक संजीत तर्वे ने बताया कि कुलदेवी मां मथुरासिनी के पूजनोत्सव में समाज के लोग पूरे उत्साह और उमंग के साथ जुटे हैं। समाज से जुड़े पुरुष, महिलाएं एवं युवा वर्ग बड़ी संख्या में पूजनोत्सव शामिल हुए है। वहीं दूसरे दिन 26 मार्च शनिवार को सन्ध्या 5 बजे से भक्ति जागरण और भव्य भंडारे का आयोजन होगा। कार्यक्रम में महामंडल अध्यक्ष सुबोध प्रकाश, महामंत्री उमाशंकर चरणपहाड़ी, संगठन मंत्री प्रदीप गुप्ता, शिक्षा मंत्री अशोक गुप्ता, जनसंपर्क पदाधिकारी मनीष आकाश, अंतरंग सदस्य गोपाल दास भदानी, समाज सेवी शालिनी बैश्खियार समेत समाज के लोग काफी संख्या में उपस्थित हुए।
वहीं पूजनोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक संजीत तारवे, संरक्षक जय प्रकाश राम और अजित बरबिघैया, अध्यक्ष मनीष एकघरा, कोषाध्यक्ष आलोक कपिस्वे, मंदिर पूजा प्रभारी अशोक भदानी, पूजा व्यवस्था सह प्रसाद वितरण प्रभारी सुषमा गुप्ता, उमा देवी, रूबी गुप्ता, सुमन भदानी, भक्ति जागरण प्रभारी विवेक चरणपहाडी़, भंडारा प्रभारी गौतम भदानी और आकाश सुमन, सजावट प्रभारी सुदीप गुप्ता, मीडिया प्रभारी पंकज गुप्ता के अलावे अशोक चरणपहाडी़, सुरेश राम, आशीष गुप्ता, अशोक गुप्ता, उमेश माथुर, संजय भदानी, विकास एकघरा, अमित ,संजय गुप्ता, अमित चरणपहाड़ी, गौतम, राकेश गुप्ता का योगदान काफी सराहनीय रहा।