Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह समेत पूरे झारखंड में आज पेट्रोल पंप बंद, सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक रहेंगे बंद

Share This News

झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने 21 दिसंबर को गिरिडीह समेत राज्य में सभी पेट्रोल पंपों को पूरी तरह बंद रखने का ऐलान किया है। एसोसिएशन राज्य में पेट्रोल-डीजल पर वैट की दरें घटाने की मांग कर रहा है। जिसके बाद आज सुबह से ही गिरिडीह के सारे पेट्रोल पंप बंद है। दरअसल झारखंड में डीजल की कीमत पड़ोसी राज्यों से अधिक होने की वजह से वाहन मालिक अब दूसरे राज्यों से पेट्रोल भरवा रहे हैं। ऐसे में सीमावर्ती क्षेत्र के पेट्रोल पंप बंद होने के कगार पर हैं।

झारखंड में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से हर कोई परेशान है। कंज्यूमर और पेट्रोलियम डीलर लगातार राज्य सरकार से वैट घटाने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और वित्त मंत्री से मुलाकात भी हुई थी, लेकिन कोई सकरात्मक नतीजा नहीं निकला। ऐसे में झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने 21 दिसंबर को हड़ताल करने की घोषणा की है।

Exit mobile version