स्व कैलाशपति कांदू की मनाई गई पुण्यतिथि, उनके कार्यों को याद कर उनके मार्ग पर चलने का लिया संकल्प
giridihupdatesComments Off on स्व कैलाशपति कांदू की मनाई गई पुण्यतिथि, उनके कार्यों को याद कर उनके मार्ग पर चलने का लिया संकल्प
Share This News
गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत बनियाडीह ट्रक ऑनर एसोसिएशन के कार्यालय में गुरुवार को मजदूर नेता सह ट्रक ऑनर स्व कैलाशपति कांदू की 8 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें याद किया गया। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित वक्ताओं ने स्व कांदू के सामाजिक कार्यों को याद किया। कहा कि स्वर्गीय काम कांदू जनसमुदाय के लिए हमेशा सक्रिय रहे। इस मौके पर गिरिडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी विनोद कुमार ने कहा स्वर्गीय कांदू का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था।
वे समाज सुधारक नेता थे। उनके कही हुई बातों से लोगों को प्रेरणा लेने की जरूरत है। साथ ही वे जनसमस्या को सुलझाने में सक्रिय रहते थे। कार्यक्रम में उनके द्वारा बताए गए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया गया। मौके पर इन लोगों के अलावे सीसीएल अधिकारी गोबिंद सरकार, राजवर्धन, ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र यादव, कमलचंद साहू, अरबिंद साहू, मुखिया हरगौरी साहू, तेजलाल मंडल, भाजपा नेता रंजन सिन्हा, रवि कांदू, मुख़्तार अंसारी, मुरली कांदू, पवन साहू, अरुण यादव, बालगोबिन्द साहू, विकास माली, पप्पू सिंह, दिनेश सिंह, नदीम अख्तर, अजय यादव, संतोष यादव, मुन्ना सिंह, प्रमोद यादव, मनोज कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।