गिरिडीह झामुमो कार्यालय में मनाई गई डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि, उनके मार्गदर्शन पर चलने का लिया गया संकल्प
Giridih Updates
Share This News
बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के पुण्यतिथि के अवसर पर गिरिडीह बस स्टैंड स्तिथ झामुमो जिला कार्यालय में एक श्रधांजलि सभा आयोजित की गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता झामुमो के जिलाध्यक्ष संजय सिंह कर रहे थे। श्री सिंह ने कहां की भीमराव आम्बेडकर, डॉ॰ बाबासाहब आम्बेडकर नाम से लोकप्रिय थे। भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाजसुधारक के रूप में अपना सर्वस्व निछावर कर दिए। उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों व सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था। उन्होंने कहा कि हमें उनके मार्ग दर्शन पर सदैव चलने की दरकार है।
आज के परिवेश में लोग डॉ० भीमराव अंबेडकर का योगदान भारत के प्रति जो था, वो भूलते जा रहे है। उन्हें समझना होगा कि बाबा साहब ने भारत की संविधान की रचना की जिससे आज देश की कानून व्यवस्था सही रूप से चल रहा है। कार्यक्रम में कई लोगों ने अपना अपना विचार प्रकट किया।
इस कार्यक्रम में जिला सचिव महलाल सोरेन, गौरव कुमार, प्रमिला मेहरा,अभय सिंह, भैरो वर्मा, दिलीप रजक, राकेश सिंह, रॉकी सिंह, पप्पू रजक, हारून राशिद, मो० शाहिद सहित कई लोग उपस्थित थे।