गिरिडीह झारखण्ड

थाने में जमा होंगे बच्चों के पढ़ने के लिए पुराने एंड्राइड फ़ोन, हीरोडीह थाना में खुला उपकरण बैंक

Share This News
जमुआ:- विकाश यादव
हीरोडीह थाना में गुरुवार को उपकरण बैंक खोला गया. इस अवसर पर उपस्थित थाना प्रभारी आरएस पाण्डेय ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण जिले के सभी सरकारी स्कूल बंद हैं। स्कूलों में ऑनलाइन क्लास चल रहे हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे बच्चे जिनके पास न एंड्राइड फोन है और न लैपटॉप, वे ऑनलाइन शिक्षा से वंचित हो रहे हैं. ऐसे में झारखंड सरकार ने राज्य के सभी थानों में उपकरण बैंक खोलने का आदेश दिया है.
थाना प्रभारी ने कहा कि अगर लोगों के पास पुराना एंड्राइड फोन व लैपटॉप है और उन्हें इसकी जरूरत नहीं है तो वे इसे थाना में जमा करा दें. इसे दुरूस्त कर स्कूली बच्चों को दे दिया जाएगा ताकि वे ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर सकें. थाना प्रभारी ने बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देने में लोगों से सहयोग की अपील की है. इस मौके पर हीरोडीह निवासी के द्वारा न्यू स्मार्टफोन दान दिया। मौके पर मनोज पंडा, सरयू पंडा, जब्बार अंसारी, दिलीप, आदि लोग उपस्थित थे।