गिरिडीह जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा टावर चौक पर सदन के अंदर भाजपा विधायक सीपी सिंह द्वारा माननीय स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ अपशब्द कहे जाने को लेकर सीपी सिंह का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन करने के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता सीपी सिंह हाय-हाय, सीपी सिंह पिछड़ों का अपमान करना बंद करो, भारतीय जनता पार्टी मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेश वर्मा ने कहा सीपी सिंह का सदन में पिछड़ों को लेकर दिया गया बयान भाजपा की पिछड़ों के प्रति घटिया मानसिकता को दर्शाता है।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सतीश केडिया ने कहा सदन के अंदर सीपी सिंह का माननीय मंत्री के खिलाफ टेंपो एजेंट और पिछड़ा जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना यह दर्शाता है कि उनकी नजर में पिछड़ों की क्या हैसियत है। एक तरफ तो भाजपा के लोग प्रधानमंत्री को चायवाला चायवाला बोलकर पिछड़ों की सहानुभूति अर्जित करते नहीं थकते और एक पिछड़े व्यक्ति को मंत्री पद पर देख उन्हें पिछड़ा और टैंपू एजेंट कह कर संबोधित करते हैं। श्री केडिया ने स्पीकर से मांग की के इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करने वाले सदस्य की सदस्यता सदन से रद्द की जाए। इस अवसर पर मुख्य रूप से अजय कुमार सिन्हा, महमूद अली खान, आलमगीर आलम, कृष्णा सिंह, अमित सिन्हा, शकील अख्तर, नदीम अख्तर, बलराम यादव, शाहनवाज हुसैन, तनवीर हयात, सद्दाम हुसैन, इतवारी वर्मा, कपिलदेव राय, मदन विश्वकर्मा, हसनैन आलम, सद्दाम हुसैन सहित सभी प्रमुख कांग्रेसी उपस्थित थे।