Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह में भाकपा माले ने केंद्र सरकार के नीतियों के खि़लाफ़ प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया

Share This News

केंद्र सरकार के रोजगार विरोधी, किसान विरोधी, मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ शनिवार को झंडा मैदान में भाकपा माले ने केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान माले नेताओ ने कहा कि अग्निपथ योजना लाकर केन्द्र सरकार युवाओं के साथ गलत कर रही है। अग्निपथ योजना ने पूरे भारत के छात्रों को निराश किया है। उन्होंने केप्द्र सरकार से तत्काल इस योजना को वापस लेने की मांग की।

साथ ही बुलडोजर का जिस प्रकार से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। यह लोकतांत्रिक तरीका नहीं है। देश के प्रति बेहतर समंझने वाले लोग ने समझ लिया है, बिना कोर्ट कचहरी का सहारा लिए घर को ढाया नहीं जा सकता है बल्कि उसके जरिये जनता के अरमानों को भी ढाने का प्रतिक बन गया है बुलडोजर। इस बुलडोजर प्रतीक के जरिये युवा, किसान, बुजुर्ग, छोटे-बड़े व्यपारी, बेरोजगार, मजदूर, सरकारी कर्मचारी, अनुबंदकर्मी आदि पर भी बुलडोजर चल रहा है। मौके पर माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा के अलावे माले नेता नासिर शेख, माले नेत्री पूर्व मुखिया फूल देवी, उज्ज्वल साव, एकलब्य उजाला, मो. कमरान सहित अन्य उपसिथत थे।

 

Exit mobile version