गिरिडीह झारखण्ड

महंगाई के खिलाफ माले ने फूंका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला

Share This News
पेट्रोल डीजल समेत खाद्य पदार्थो में बेतहाशा मूल्य वृद्धि के खिलाफ आज भाकपा माले गिरिडीह नगर और मुफस्सिल कमिटी की ओर से स्थानीय हाई स्कूल मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त किया कार्यक्रम की अगुवाई माले नेता उज्जवल साव ने करते हुए कहा कि कोरोना त्रासदी के बीच महंगाई की यह मार देश की जनता के लिए एकदम जान लेवा साबित हो रही है। लोगो के पास पैसे नहीं है, रोजगार छीन गए है ऊपर से इस महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है।
इस विकट काल में जनता को राहत देने के बजाय उन्हें जान लेवा महंगाई की चक्की में पीस दिया जा रहा है, साथ ही जनता को बोलने के अधिकारों से भी वंचित किया जा रहा है। हम आज के प्रतिरोध कार्यकर्म के जरिए केंद्र सरकार से यह मांग करते है कि तत्काल डीजल पेट्रोल सहित खाद्य पतार्थो की मूल्य वृद्धि को वापस लिया जाए, आज के कार्यकर्म में माले से प्रीति भास्कर, मो सलाउद्दिन,निशान्त भास्कर,मो सरफराज,सोहेब आलम,डब्लू वर्मा,रूपेश सिंह, संजय कुमार आदि मौजूद थे।