Site icon GIRIDIH UPDATES

चोरी के आरोपी को पचम्बा पुलिस द्वारा बेरहमी से पीटने का आरोप, बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर, पुलिस ने आरोप को बताया बेबुनियाद

Share This News

गिरिडीह के पचंबा थाना में चोरी के आरोपी को थाने में बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। युवक को पहले सदर अस्पताल में भर्ती किया गया जिसके बाद उसे धनबाद रेफर कर दिया गया है। दरअसल पूरा मामला यह है की पचम्बा थाना क्षेत्र के करहरबारी निवासी प्रेम कुमार पासवान को पचम्बा थाना पुलिस ने चोरी के आरोप में पकड़ कर थाना लायी थी।

लेकिन थाने में लाने के बाद थाना प्रभारी व अन्य कुछ जवानों पर बुरी तरह से थाने में मारपीट करने का आरोप परिजनों ने लगाया है। परिजनों का आरोप है कि पचंबा थाना पुलिस ने प्रेम कुमार पासवान को फोन करके थाने बुलाया था, इसी के बाद प्रेम कुमार पासवान और फिर उसे पड़कर थाने में रख लिया। जब परिजन थाने पहुंचे तो किसी को उनसे मिलने नहीं दिया गया और परिजनों के सामने ही प्रेम के साथ बुरी तरह से मारपीट की गई। परिजनों ने इसका विरोध किया तो पचम्बा थाना प्रभारी ने सभी को बाहर निकाल दिया।

इधर पुलिस की पिटाई के बाद प्रेम कुमार पासवान की तबीयत बिगड़ गई और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहाँ परिजनों ने जमकर हंगामा किया। फिलहाल प्रेम की स्थिति गंभीर है और उसे चिकित्सकों ने धनबाद रेफर कर दिया है। इधर मामले में पचंबा के थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि मारपीट के आरोप को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया।

उनका कहना है कि प्रेम को पकड़ने के बाद उसकी बहन के समक्ष ही पूछताछ हुई है। प्रेम के साथ मारपीट नहीं की गई है।
गिरफ्तारी के कुछ देर बाद प्रेम को मिर्गी का दौरा पड़ा, जिसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि परिजनों द्वारा मारपीट का झूठा आरोप लगाया जा रहा है। जांच पूरी होने के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी।

Exit mobile version