बिहार में एक बार फिर पेपर लीक होने का मामला सामने आया है. छात्र BSSC का पेपर दे रहे थे, उसके पहले ही एग्जाम पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. एग्जाम देकर निकले छात्रों से पूछा गया कि क्या यही प्रश्न एग्जाम में पूछे गए थे. इसका जवाब हां में मिलते ही हंगामा शुरू हो गया. दरअसल, बिहार के बीएसएससी का एग्जाम (BSSC Exam) दो पालियों में हुआ है.
पहली शिफ्ट सुबह 10.15 से 12.15 बजे तक की हुई. इस बीच ही सोशल मीडिया पर एक प्रश्न पत्र वायरल हो गया. एग्जाम देकर बाहर निकले अभ्यार्थियों से छात्र नेता दिलीप कुमार ने पूछा किया क्या यही प्रश्न पत्र एग्जाम में आया था. उनके हां में सवाल आते ही हंगाम शुरू हो गया. छात्र नेता दिलीप कुमार ने आरोप लगाया कि बीपीएससी की तरह ही बीएसएससी पेपर भी लीक हुआ है. दिलीप ने दावा किया कि यह पेपर उनके पास ग्यारह बजे के आसपास आया था. इसको तुरंत उन्होंने मीडिया और अधिकारियों को भेज दिया