गिरिडीह झारखण्ड

आरके महिला कॉलेज में छात्राओं का हंगामा, कॉलेज प्रबंधन पर लगा बेवजह परेशान करने का आरोप

Share This News
न्यू बरगंडा के आरके महिला कॉलेज में मंगलवार को छात्राओं ने हंगामा किया और कॉलेज प्रबंधन पर इन्हें बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया।बताया गया कि पहले तो लड़कियों को रोड पर लंबी लाइन लगवाई गई।बाद में जब गेट खुला तो कुछ छात्राएं अंदर गई। लेकिन तभी प्रिंसिपल आ गए और गेट को पुनः बंद करा दिया गया।इस क्रम में कुछ छात्राएं गेट के अंदर तो कुछ छात्राएं गेट के बाहर थी।

बताया गया कि छात्राएं नामांकन के लिए पहुंची थी लेकिन बिना नोटिस दिए ही नामांकन को रोक दिया गया। जिसकी वजह से अफरा-तफरी मच गई। छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया।इधर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अनुज कुमार ने बताया कि विनोबा भावे यूनिवर्सिटी से ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए निर्देश मांगा गया है लेकिन वहां से अब तक कोई जवाब नहीं आया है।
इधर कोरोना की वजह से भीड़-भाड़ लगाने की मनाही है।इस वजह से छात्राओं का ऑफलाइन नामांकन फिलहाल रोका गया है। बताया गया कि सामाजिक दूरी का अनुपालन कराते हुए फॉर्म को जमा करवाया जा रहा है।