आर के महिला कॉलेज गिरिडीह की एनएसएस इकाई दो की छात्राओं ने गुरुवार को शीतलपुर में नशामुक्ति के लिए लोगों को प्रेरित करते हुए एक जुलूस निकाला। इस दौरान पूरे शीतलपुर गांव का भ्रमण करते हुए लोगों को नशा से दूर रहने की अपील की गई।बीच-बीच में लोगों से मिलते हुए उन्हें नशा से दूर रहने तथा उससे होने वाली बीमारियों को बताकर जागरूक करने का भी काम किया गया।मौके पर शीतलपुर की कई महिलाओं ने कहा कि यहाँ महुवे से बनी हुई शराब की बिक्री धड़ल्ले से होती है।
महिलाओं ने कहा कि अगर शराब नहीं बिकता तो इनके पति ठीक रहते और इन्हें आर्थिक परेशानियों से नहीं जूझना होता।
जुलूस की अगुवाई एनएसएस के अधिकारी प्रो संजीव सिन्हा कर रहे थे।उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इस मुहल्ले में परिवर्तन दिखाई देगा।शीतलपुर नशामुक्त होकर एक आदर्श वार्ड के रूप में प्रगति करेगा।
प्राचार्य डॉ अनुज कुमार ने कहा कि सूर्य के उदय होने पर प्रकाश फैलता ही है। एनएसएस के सात दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की परिणीति यहाँ की सामाजिक व आर्थिक स्थिति पर दिखेगी ही। प्रो महेश’अमन’ने स्वयंसेवको को नशामुक्ति व आत्मनिर्भरता विषय पर नुक्कड़ नाटक का अभ्यास करवाया। जिसकी प्रस्तुति शुक्रवार को प्रशिक्षण स्थल पर विश्वविद्यालय से आए अधिकारियों व मुहल्ले के लोगों के समक्ष की जाएगी।