गिरिडीह झारखण्ड

आरके महिला कॉलेज की एन एस एस इकाई का विशेष प्रशिक्षण समारोह का समापन हुआ

Share This News

आर के महिला महाविद्यालय गिरिडीह की एनएसएस इकाई दो की विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज अंतिम दिन था।
कार्यक्रम की शुरुआत विनोवा भावे विश्वविद्यालय की एनएसएस की समन्वयक डॉ जोनी रुबीना तिर्की को प्राचार्य डॉ अनुज कुमार ने पुष्पपौध भेंटकर की।इसके बाद प्राचार्य ने एनएसएस का विषय प्रवेश करवाया और स्वागत भाषण दिया।फिर पुष्पा,शौईबा और शबीना ने एनएसएस लक्ष्य गीत गाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की।सात दिवसीय विशेष प्रशिक्षण पर छात्रा पुष्पा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।महेश अमन लिखित लोकगीत(बेटी के बचावे खातिर करीहें उपइया) का गायन विनीता,बबिता,प्रगति,डॉली और नंदिनी ने किया।खोरठा गीत पर लोकनृत्य संध्या ने किया।ज़ेबा, उषा और अनिशा ने ‘ओ देश मेरे’ नामक देशभक्ति गीत गाई।’मुझे नहीं जन्मना’ नामक कविता पाठ प्रगति ने किया इसके बाद प्रीति साहू ने महेश’अमन’ लिखित पर्यावरण विषय पर एक कविता पाठ की।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सिरसिया पंचायत की मुखिया फूल देवी ने कहा कि नारी शक्ति की खान है हमें बस उसे पहचानने की आवश्यकता है।
उमवि शीतलपुर की प्रधानाचार्या डॉ कुमकुम प्रसाद ने कहा कि शीतलपुर की महिलाएँ बहुत ही मजबूत इरादों वाली महिलाएँ हैं, वे हमेशा अपने पति के शराब पीने का विरोध करती रहतीं हैं।एनएसएस का यह कार्यक्रम शीतलपुर में ऊर्जा प्रवाहित करने का काम किया है।
प्राचार्य डॉ अनुज कुमार ने कहा कि एनएसएस एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ से छात्राओं में एकता,समानता व कर्मठता की सीख मिलती है, जिससे परिवार समाज व देश मजबूत बनता है।
विश्वविद्यालय के एनएसएस की समन्वयक डॉ तिर्की ने कहा कि हमें सबसे पहले खुद को बेहतर बनाना होता है उसके बाद हम लोगों को बेहतर बनने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

सर्वश्रेष्ठ एनएसएस वोलेंटियर का पुरस्कार महाविद्यालय की पीजी की छात्रा विनीता राय को तिर्की मैडम व प्राचार्य महोदय ने स्मृतिचिन्ह संयुक्त रूप से दिया।
समस्त अतिथियों व छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापन प्रो सुशील राय ने दी तथा मंचसंचालन प्रो महेश अमन कर रहे थे।