Site icon GIRIDIH UPDATES

विश्वनाथ नर्सिंग होम में रक्तदान शिविर का आयोजन, 30 यूनिट रक्त हुआ संग्रह

Share This News
FacebookWhatsappTwitter

गिरिडीह। शहर के विश्वनाथ नर्सिंग होम में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन सीआरपीएफ सातवीं बटालियन के कमांडेंट अनिल कुमार भारद्वाज, नर्सिंग होम के संस्थापक डॉ एस के डोकानिया, रेड क्रॉस के सचिव राकेश मोदी, चेयरमेन मदन लाल विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से किया। रक्त दान शिवर में कई रक्तदाताओं ने स्वेक्षा से अपनी कीमती लहू का दान किया। बताया गया कि रक्तदान शिविर में कुल 30 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया।

मौके पर नर्सिंग होम के संस्थापक डॉ एस के डोकानिया ने कहा कि अस्पताल में मरीजों को बेहतर इलाज के लिए पूरी व्यवस्था का ध्यान रखा जाता है। अस्पताल में हर कुछ दिन में ग्रामीण क्षेत्रो एवं गरीब मजदूरों के स्वास्थ्य जांच के लिए निःशुल्क जांच शिविर कस ओजजन भी किया जाता है। वहीं मंद मरीजों के लिए अस्पताल द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन कर रक्त संग्रह करने का काम किया जाता है ताकि जरूरत पड़ने पर मरीजों को समय पर ब्लड मिल सके। बताया कि शहर में एक मात्र नर्सिंग होम है जहां 24 घंटे आईसीयू की सुविधा रखी गयी है, ताकि इमरजेंसी केस में मरीज को बाहर रेफर नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि सेवा भाव से नर्सिंग होम में डॉक्टर्स और कर्मी अपना योगदान दे रहे हैं।

शिविर के सफल आयोजन में ब्लड बैंक की सह संयोजक निकिता गुप्ता, रेड क्रॉस के सदस्य दिनेश खेतान, चंदन केडिया, तमन्ना प्रवीण, संदीप विमल, चरनजीत सिंह एवं श्रेय क्लब के सदस्यों की अहम भूमिका रही।

FacebookTwitterRedditLinkedinPinterestMeWeMixWhatsapp
Exit mobile version